पटना से सटे जेठुली में आज भी भारी हिंसा, एक और मौत से हालात बेकाबू
पटना : राजधानी से सटे फतुहा नदी थाना क्षेत्र के जेठुली गांव में आज सोमवार को एकबार फिर हिंसा भड़क उठी। कल रविवार को पार्किंग विवाद की फायरिंग में घायल तीसरे व्यक्ति की आज सोमवार को मौत हो गई। इसी सूचना के बाद एकबार फिर हिंसा भड़की और लोगों ने कांड के मुख्य आरोपी बच्चा राय के भाई उमेश राय के घर, गोदाम और मैरिज हॉल को आग हवाले कर पुलिस को खदेड़ दिया। पुलिस दूर से भीड़ के तांडव का बेबस नजारा करती रही।
इसके बाद आज सोमवार की दोपहर मृतकों का अंतिम संस्कार कर लौट रही भीड़ के दूसरे जत्थे ने पुलिस पर गुस्से में हमला कर दिया और इस दौरान भारी पथराव किया। पुलिस ने बचाव में चार राउंड हवाई फायरिंग की। इलाके में भारी तनाव बना हुआ है जबकि कई पुलिसवाले बुरी तरह जख्मी हुए हैं।
विवाद कल रविवार को तब शुरू हुआ जब जेठुली के बच्चा राय और चनारिक राय गुट में पर्किंग को लेकर झगड़ा हुआ। झड़प के दौरान हुई फायरिंग में चनारिक गुट के दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। सोमवार को एक और घायल की मौत हो गई जिसके बाद आज फिर बवाल शुरू हो गया। फिलहाल वहां भारी पुलिस बल भेजा गया है। वहां हालात अभी भी बेकाबू बने हुए हैं। लोग रह—रहकर पुलिस को निशाना बना रहे हैं।