तेजस्वी के इस्तीफे पर विधानसभा में भारी हंगामा, कुर्सियां तोड़ी

0

पटना : मॉनसून सत्र के तीसरे दिन आज बुधवार को भी बिहार विधानसभा में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर जबर्दस्त हंगामा हुआ। भाजपा विधायकों ने तेजस्वी को बर्खास्त करने की मांग करते हुए वेल में आकर नरेबाजी की और फिर कुर्सियां तोड़ डाली। इससे प्रश्नकाल और उसके बाद तक सदन महज 35 मिनट ही चल पाया और बाद में सदन को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

विधानसभा कल तक के लिए स्थगित

जैसे ही आज सदन की बैठक शुरू हुई लैंड फॉर जॉब केस में चार्जशीटेड डिप्टी सीएम तेजस्वी अपने मंत्रालयों के विषयों पर जवाब देने लगे। इसीबीच भाजपा विधायक वेल में पहुंच गए और पोस्टर लहराने लगे। जब स्पीकर ने मार्शल से भाजपा विधायकों के पोस्टर ले लेने को कहा तब विधायक और भड़क गए और उन्होंने वेल में रखी कुर्सियां तोड़ दी।

swatva

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुर्सी बचाने के लिए डिप्टी सीएम को बर्खास्त नहीं कर रहे। वे भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का केवल ढोंग करते हैं, जबकि चार्जशीटेड डिप्टी सीएम के साथ सदन में सरकार चलाते हैं। इस भ्रष्टाचारी शासन को हम सदन नहीं चलने देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here