Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

कार्तिक मास्टर मामले में हुई सुनवाई, शाम 4.30 बजे आएगा फैसला

पटना : बिहार सरकार के विधि मंत्री और उसके उपरांत गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री बने राजद नेता कार्तिक कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं, इसके बाद अब दानापुर कोर्ट ने अपहरण के मामले की सुनवाई करते हुए फैसले को सुरक्षित रखा है। कार्तिकेय कुमार के वकील जनार्दन राय ने खुद इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि कोर्ट के तरफ से शाम तक फैसला आने की उम्मीद है।

दरअसल, कार्तिकेय कुमार के वकील जनार्दन राय ने अपनी बात रखने का समय मांगा है। इस पर जज ने उन्हें शाम तक अपनी बात रखने को कहा है। बताया जा रहा है कि कोर्ट शाम तक जमानत को लेकर फैसला सुना सकता है। शाम 4. 30 बजे फैसला आने की उम्मीद जताई जा रही है।

बता दें कि, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री कार्तिकेय कुमार की आज दानापुर कोर्ट में पेशी थी, लेकिन वे पेश नहीं हो सके हैं। कार्तिकेय कुमार के वकील कोर्ट में अपनी बात रखेंगे। 2014 में राजीव रंजन को अगवा कर लिया गया था। इसके बाद कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए कार्तिकेय सिंह के खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी किया है। इसको लेकर आज दानापुर कोर्ट में सुनवाई हो रही है।