भरी पंचायत लालू के गांव फुलवरिया में मुखिया को घोंपा छुरा, जमकर चाकूबाजी
गोपालगंज/पटना : आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के गांव फुलवरिया में आज शनिवार को भूमि विवाद के सिलसिले में बुलाई गयी पंचायत के दौरान गांव के मुखिया को चाकू मार दी गई। इस दौरान पंचायत में पहुचे दोनों पक्षों ने जमकर चाकूबाजी शुरू कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस से भी हमलावर भिड़ गए और पुलिस को वहां से हटना पड़ा।
जानकारी के अनुसार चाकूबाजी में में फुलवरिया पंचायत का मुखिया अल्ताफ हुसैन, उसका बेटा और ड्राइवर समेत कुल आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। मुखिया को चाकू के कई घाव लगे हैं और उनकी हालत काफी नाजुक बताई जाती है। फिलहार मुखिया और अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों ने मुखिया की हालत चिंताजनक कह उन्हें रेफर करने की बात कही है।
गोपलगंज एसपी ने हालात की जानकारी लेने के बाद फुलवरिया में पांच अलग—अलग थानों की पुलिस को भेजा है ताकि वहां हालात काबू किया जा सके। पुलिस की कई टीमें हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं। तनावपूर्ण हालात देखते हुए पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।