नयी दिल्ली : रामनवमी पर प. बंगाल में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर कोलकाता हाईकोर्ट ने ममता बनर्जी सरकार को सख्त अल्टीमेटम दे दिया है। कानून व्यवस्था पर राज्य सरकार को फटकारते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि यदि राज्य में सांप्रदायिक हिंसा प्रदेश पुलिस से नहीं संभल रही तो कल के हनुमान जयंती को देखते हुए केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों को तैनात करें।
कोलकाता हाईकोर्ट ने यह अल्टीमेटम इस संबंध में दायर एक याचिका की सुनवाई करते हुए दिया। कोर्ट ने कहा कि ममता सरकार बंगाल में यह सुनिश्चित करे कि हनुमान जयंती पर निकाले जाने वाले जुलूस में कानून और व्यवस्था की रामनवमी जैसी स्थिति पैदा नहीं हो। जिन इलाकों में धारा 144 लागू हो वहां से कोई जुलूस नहीं निकलना चाहिए। अगर इसे संभालने में राज्य सरकार सक्षम नहीं, तो उन इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती की जानी चाहिए।
विदित हो कि प. बंगाल में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान हुगली और हावड़ा जिलों में जमकर हिंसा हुई। जहां सरकार ने इसके लिए विपक्षी दल भाजपा को दोषी करार दिया, वहीं भाजपा ने सीएम ममता की तुष्टीकरण नीति को जिम्मेदार ठहराया।