हायाघाट में ट्रैक पर चढ़ा पानी, दरभंगा—समस्तीपुर के बीच ट्रेनें ठप
पटना : समस्तीपुर—दरभंगा रेलमार्ग पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने के कारण ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है। समस्तीपुर रेल प्रशासन के अनुसार हायाघाट स्टेशन के पास रेल ट्रैक पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है। यहां रेलवे के पुल नंबर 16 पर बाढ़ का पानी आ गया, जिस कारण आधा दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। रेल प्रशासन ने इस मद्देनजर छह ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किये हैं।
मालूम हो कि राज्य की कई प्रमुख नदियां अभी भी खतरे के निशान के उपर बह रही हैं। अभी कुल 13 जिले शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, दरभंगा, सहरसा, सुपौल, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और पश्चिम चंपारण बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं। कई सड़कें पानी से लबालब भरी हैं तो खेत जलमग्न हो गए हैं। घरों के भीतर पानी बह रहा है तो बाजार और गलियां बंद हैं। बाढ़ग्रस्त 13 जिलों में 42 राहत शिविर में करीब 22400 लोग शरण लिए हुए हैं जबकि पीड़ितों के लिए 835 कम्युनिटी किचन में खाना बन रहा है। वहीं, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 26 कंपनियां बाढ़ पीड़ितों के राहत और बचाव में जुटी हुई हैं।
इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
1- 75225 समस्तीपुर-रक्सौल पैसेंजर
2- 75207 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर पैसेंजर
3- दरभंगा-समस्तीपुर पैसेंजर
4- जयनगर कटिहार मनिहारी एक्सप्रेस
5- जयनगर पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस
6- पटना-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस
इन ट्रेनों का बदला गया रूट
1- दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
2- रक्सौल- हैदराबाद एक्सप्रेस
3- अहमदाबाद- दरभंगा जनसाधारण एक्सप्रेस
4- जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस
5- कोलकाता सीतामढ़ी एक्सप्रेस
6- सीतामढ़ी-कोलकाता