हत्या के आरोप से मुक्त हुए नीतीश, सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत

1
nitish kumar

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सुप्रीम कोर्ट ने आज सोमवार को बड़ी राहत देते हुए हत्या के एक पुराने मामले से उन्हें आरोप मुक्त कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 1991 में बाढ़ में हुई हत्या के एक मामले से नीतीश कुमार को बरी करते हुए पटना हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा।

क्या है मामला

मामला पटना ज़िले के पंडारक थाने का है। साल 1991 में 16 नवंबर को लोकसभा चुनाव के मतदान का दिन था। उस दिन इस थाने के ढीवर गांव के प्राइमरी स्कूल में सीताराम सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। अगले दिन 17 नवंबर को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई जिसमें नीतीश कुमार सहित पांच लोगों को नामज़द अभियुक्त बनाया गया था। यह इलाक़ा बाढ़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। तब नीतीश इस सीट पर जनता दल के उम्मीदवार थे। उस समय बिहार के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव थे और नीतीश कुमार लालू प्रसाद के क़रीबी सहयोगी थे।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here