बोधगया : गया के टेकारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार के निकट स्थित किले से पुलिस ने शुक्रवार को आतंक का पर्याय बन चुके कुख्यात गजनी और उसके एक सहयोगी को धर दबोचा।
वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि कुख्यात मोहम्मद शमशाद उर्फ विक्की उर्फ गजनी को टिकारी बाजार स्थित अंदर किला के निकट से गिरफ्तार किया गया है। वह गया शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कठोकर तालाब मुहल्ले में किराए के मकान में रहता था। गजनी ने इस वर्ष जुलाई में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बारी रोड मुहल्ले में एक फल व्यवसायी को गोली मार उसकी स्कूटी छीन ली थी।
श्री मिश्रा ने बताया कि इसके अलावा कठोकर तालाब मुहल्ला स्थित एक कपड़े की दुकान में उसने बम फेंककर उस दुकानदार से 20 लाख रंगदारी की मांग की थी। इसके बाद पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया और उसे पकड़ लिया गया। पुलिस ने बताया कि गजनी की ही निशानदेही पर उसके एक अन्य साथी राहुल कुमार उर्फ टिकरा को भी गिरफ्तार किया गया है। वह सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मखलौटगंज मुहल्ले का रहने वाला है।
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, दो कारतूस, 650 ग्राम गांजा एवं एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है। इन दोनों के विरुद्ध कोतवाली, सिविल लाइन, टेकारी थाना सहित अन्य थानों में कई मामले दर्ज हैं।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity