हटाए गए ललन सिंह के कृपापात्र DSP, विस अध्यक्ष के साथ लगा है दुर्व्यवहार का आरोप
पटना : बिहार विधानसभा अध्यक्ष सह लखीसराय के विधायक विजय कुमार सिन्हा के साथ पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार मामले में लखीसराय डीएसपी रंजन कुमार का तबादला कर दिया गया है। रंजन कुमार को लखीसराय से हटाते हुए अब मोतिहारी में अरेराज का डीएसपी बनाया गया है। वहीं, आईपीएस सैयद इमरान मसूद अब लखीसराय के नए डीएसपी होंगे। इसके अलावा आईपीएस अभिनव घिमन दानापुर के नए DSP होंगे।
ज्ञातव्य हो कि डीएसपी समेत दो थानेदार को लेकर बीते कई दिनों से विधानसभा के अंदर गतिरोध बनी हुई थी। बार-बार भाजपा विधायक सरकार से DSP के ऊपर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। लेकिन, सरकार इसे अनसुना कर रही थी। सरकार का कहना था कि जांच जारी है, जांच होने के बाद कोई कार्रवाई होगी।
जबकि मामला विधानसभा विशेषाधिकार समिति के पास जाने के बाद यह निर्णय लिया गया था कि जांच पूरी होने तक डीएसपी समय दोनों थानेदार को तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर किया जाए, थानेदार का तो ट्रांसफर कर दिया गया था, परंतु डीएसपी का ट्रांसफर नहीं हुआ था।
इसको लेकर मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के बीच नोकझोंक हुई थी, आवेश में आकर मुख्यमंत्री ने आसन के प्रति अनुचित टिप्पणी कर दी थी। इसके बाद से मामला बिगड़ गया था। विधानसभा अध्यक्ष उसी समय सदन की कार्यवाही से निकल गए थे और अगले दिन सदन की कार्यवाही का हिस्सा नहीं बने। उनके जगह पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और गया के विधायक प्रेम कुमार ने सदन का संचालन किया था। बाद में चौतरफा किरकिरी होने के बाद नीतीश कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष से जाकर भेंट की और मामले को रफा-दफा किया। परिणामस्वरूप आज DSP का तबादला किया गया।
DSP के ट्रांसफर होने के बाद यह चर्चा शुरू हो गई कि विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के आगे नीतीश सरकार को झुकना पड़ा। इसके साथ ही क्षेत्र में यह भी चर्चा है कि मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद, जिनकी वजह से डीएसपी का तबादला नहीं हो रहा था, अंततः उन्हें भी झुकना पड़ा।