पटना : राजधानी के श्री कृष्णा पुरी में स्थित हरिलाल स्वीट्स में ताला लटक गया है। ताला लटकने का यह कारण बताया जा रहा है कि जिस जगह पर हरिलाल स्वीट्स की दुकान है, वह जगह आवासीय है। लेकिन हरिलाल स्वीट्स ने वहां अपना ब्रांच खोल रखा है और व्यावसायिक तौर पर इसका उपयोग किया जा रहा है। तथा इसकी जानकारी नगर निगम को मिली जिसके आधार पर नगर निगम ने यह कारवाई करते हुए दुकान में ताला जड़ दिया।
बताया जा रहा है कि हरिलाल स्वीट्स पर पहले भी आयकर विभाग और जीएसटी, इंटेलिजेंस टीम के द्वारा छापेमारी हो चुकी है। नवंबर 2017 में करोंड़ो के टैक्स चोरी के मामले में हरिलाल के विभिन्न ब्रांच समेत कारखाने और मालिक के आवास पर छापेमारी कर टैक्स चोरी का खुलासा किया गया था। उसके बाद जनवरी 2019 में जीएसटी इंटेलिजेंस टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी। जिसमे हरिलाल पर यह आरोप था कि ग्राहक से तो जीएसटी लिया जाता है लेकिन सरकार को जीएसटी नहीं दिया जाता है। इस तरह राजधानी के प्रसिद्ध मिठाई दुकान का विवादों से गहरा नाता है।
राहुल कुमार