Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

राष्ट्रीय विचार से ओत-प्रोत थे हरिद्वार पांडे

पटना : सरकारी सेवा से स्वैच्छिक अवकाश लेकर सामाजिक, सांस्कृतिक, और साहित्यिक क्षेत्र में लिखनी है कार्य करने वाले हरिद्वार पांडे की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

हरिद्वार पांडे का देहांत पाटलिपुत्र स्थित उनके आवास पर हुआ था। वहीं उनके स्मृति सभा में उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने कहा कि पांडे जी अपने जीवन का पल पल सामाजिक और सांस्कृतिक उत्थान में लगाया। साथ ही उन्होंने कहा कि पांडे जी की राजनीतिक विचारधारा चाहे जो कुछ भी हो लेकिन अयोध्या में भगवान श्री राम के जन्मभूमि पर खड़े विवादित ढांचे पर खुलकर बोलने लिखने से वह स्वयं को नहीं रोक सके। उनका अंतर्मन राष्ट्रीय विचार से ओत-प्रोत था। चौबे ने कहा कि इसका प्रमाण उनके द्वारा लिखी गई किताब धर्मनिरपेक्षता बनाम राष्ट्रवाद है।

इस अवसर पर मनीष तिवारी, अभिजीत कश्यप, हरिद्वार पांडे के पुत्र अजय कुमार पांडे ने अपने विचार व्यक्त किया।