गुजरात में भाजपा टिकट पर चुनाव लड़ेंगे हार्दिक पटेल, 2 जून को ज्वाइन करेंगे पार्टी
नयी दिल्ली : गुजरात में पाटीदारों के उभरते युवा नेता हार्दिक पटेल परसों गुरुवार 2 जून को भाजपा ज्वाइन कर लेंगे। उन्हें गुजरात के मुख्यमंत्री नोपानी की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष सीआर पटेल बजाप्ता भाजपा की सदस्यता ग्रहण करायेंगे। हाल तक गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष रहे हार्दिक पटेल ने राहुल गांधी पर आरोपों की बौछार करते हुए कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था।
कांग्रेस में वे अपनी उपेक्षा के चलते नाराज थे। हार्दिक पटेल के भाजपा में शामिल होने के आयोजन को पार्टी की गुजरात इकाई एक ग्रैंड इवेंट में तब्दील करने की तैयारी कर रही है। भाजपा हार्दिक को अपने पाले में लाकर पाटीदारों को साधने की रणनीति पर काम कर रही है।
बताया जाता है कि हार्दिक के साथ करीब उनके 20 हजार कार्यकर्ता भी भाजपा ज्वाइन करेंगे। हार्दिक पटेल गुजरात में 2015 में हुए पाटीदार आरक्षण आंदोलन से सुर्खियों में आये थे। बहुत संभव है कि भाजपा इस बार हार्दिक को टिकट देकर चुनाव मैदान में भी उतारेगी।