हर जिले में परीक्षा के लिए बनेगा खास एग्जाम हॉल

0

पटना : बिहार में कदाचारमुक्त परीक्षा का आयोजन करना एक बड़ी समस्या रही है इसी को ध्यान में रखते हुए बुधवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा एक प्रस्तुतीकरण पेश किया गया। इस प्रस्तुतीकरण में बिहार बोर्ड ने मुख्यमंत्री को बताया कि पटना में पुराना बाईपास क्षेत्र में 6.79 एकड़ जमीन पर 25 हजार परीक्षार्थियों की क्षमता वाली एक परीक्षा भवन के निर्माण का परस्ताव रखा।

मुख्यमंत्री को यह प्रस्ताव भाया और उन्होंने कहा कि बिहार के सभी जिलों की जनसँख्या के हिसाब से जिले में एक परीक्षा भवन का निर्माण किया जाए जिससे कदाचारमुक्त परीक्षा का आयोजन किया जाए। इन परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनों तरह से परीक्षा लेने की व्यवस्था होगी।

swatva

उन्होंने कहा कि परीक्षा भवन निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग और भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों को मेट्रो का एलाइन्मेंट और बस स्टैंड को ध्यान में रखते हुए खुद स्थल निरीक्षण करे। परीक्षा भवन का निर्माण वैसी जगह पर की जाए जहां बारिश में जलजमाव की समस्या न हो। बिहार विद्यालय समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि गांधी सेतु से 100 मीटर की दूरी पर ओल्ड बाइपास एरिया में भवन का निर्माण किया जाएगा। भवन के लिए 5.78 एकड़ जमीन मिल चुकी है औए शेष 1.11 एकड़ के लिए पटना के डीएम को पत्र लिखा गया है।

आधुनिक होगा परीक्षा भवन

परीक्षा भवन व इसका पूरा परिसर सीसीटीवी और जैमर की व्यवस्था से लैस होगा। प्रतेक परीक्षा भवन में एस्कलेटर व भवन के ऊपर सोलर पैनल की वयवस्था की जाएगी। परीक्षा भवन की सुरक्षा के लिए 52 सिपाही तैनात होंगे और सुरक्षा कर्मियों के रहने के लिए बैरक व अन्य कर्मियों के लिए आवास की व्यवस्था की जाएगी।

पटना में परीक्षा भवन का स्वरुप

प्रस्तावित पटना में बनानेवाले 25 हजार परीक्षार्थियों की क्षमता वाले परीक्षा भवन के बारे में परीक्षा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि परिसर में ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड में परीक्षा आयोजित करने की व्यवस्था की जाएगी। ऑफलाइन परीक्षा के लिए 44 हॉल बनाए जाएंगे जिसमे 20,680 परीक्षार्थियों की क्षमता होगी। 20 हॉल बनाए जाएंगे जिसमे 4,400 परीक्षार्थियों की क्षमता होगी जहां ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here