Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

‘हनुमान’ ने लंका के बदले अयोध्या में लगाई आग, RLJP में टूट की खबर अफवाह

पटना : राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ( पारस) में टूट को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच अब पार्टी के तीन सांसदों ने पत्रकार वार्ता कर इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करवाई और टूट को लेकर चल रही खबर पर भी वर्तमान स्थिति को साफ किया।

दरअसल, लोजपा (पारस) गुट के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने कहा है कि आरएलजेपी पूरी तरह से एकजुट है और पार्टी को अपने सांसदों पर पूरा भरोसा है। उन्होंने बगैर किसी ने नाम लिए इतना जरूर कहा कि कुछ लोग हमारी पार्टी को बदनाम करने के लिए मीडिया में इस तरह का प्रोपेगेंडा चला रहे हैं।

इसके आगे प्रिंस राज ने कहा कि जिसने भी यह किया है उसने बहुत ही शर्मनाक काम किया है। हमारी पार्टी के खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाने वाले पहले अपने बारे में सोंचे कि वे कहां हैं, रामविलास लोजपा पूरी तरह से एकजुट है। उनकी पार्टी पूरी मजबूती के साथ एनडीए के साथ खड़ी है।

हमें कोई हनुमान नहीं बनना

इसके अलावा उन्होंने बिना नाम लिए चिराग पर निशाना साधते हुए इतना जरूर कहा कि हम भाजपा के एक इमानदार साथी हैं, हमें कोई हनुमान नहीं बनना है। जो लोग हनुमान बने उन्होंने लंका को जलाने के बजाए अयोध्या में ही आग लगा दी। इस दौरान पार्टी के तीनों सांसदों ने कहा कि वे पार्टी के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़े हैं और लोजपा (पारस) में टूट की खबरों को अफवाह बताया।

इसके साथ ही उन्होंने बिहार की राजनीति पर भी सवाल उठाते हुए नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला। नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए प्रिंस ने कहा कि जंगलराज को समाप्त करने के लिए नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ गठबंधन किया था लेकिन एक बार फिर भाजपा का साथ छोड़कर उन्होंने महा जंगलराज के आगमन के संकेत दे दिए हैं।