हाफ मैराथन : दंगल गर्ल की अगुवाई में दौड़ा पटना, मंत्री—एसएसपी बने साक्षी
पटना : दंगल गर्ल गीता फोगाट की अगुवाई में रविवार की सुबह समूचा पटना दौड़ पड़ा। मौका था हाफ मैराथन का जिसमें राज्य के तमाम हिस्सों से एवं हर वर्ग के लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया। रेसलर गीता फोगाट ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन की शुरुआत की। महिला, पुरुष, बच्चे, बुजुर्ग सभी का जोश इस मैराथन दौरान देखते ही बन रहा था। 21.5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 4 किलोमीटर वाली तीन श्रेणियों की दौड़ में सैकड़ों की संख्या में पुरुषों के साथ महिलाएं भी सम्मिलित हुईं। इस मैराथन दौड़ में पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, ललन सिंह, शैलेन्द्र प्रताप, एसएसपी मनु महाराज तथा सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन सुधीर कुमार भी उपस्थित थे।
आज राजधानी में उत्साह, जुनून और जोश तीनों का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिला। रेसलिंग की दुनिया में अलग पहचान बनाने वाली तथा बायोपिक फ़िल्म दंगल की मुख्य किरदार गीता फोगाट ने इस मैराथन में भाग लेकर आयोजन में चार चांद लगा दिया। गीता फोगाट जो इस मैराथन दौड़ की मुख्य अतिथि थीं, उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मुझे बिहार आने का मौका मिला। वह भी पटना में मैराथन के लिए। मैं आशा करती हूं कि ऐसे आयोजन हमेशा होते रहेंं। उसके बाद उन्होंने हरी झंड़ी दिखकर इस मैराथन की शुरुआत की। इस मैराथन दौड़ में पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, ललन सिंह, शैलेन्द्र प्रताप, एसएसपी मनु महाराज तथा फैन की दुनिया में अपना नाम शुमार करने वाले सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन सुधीर कुमार भी उपस्थित थे। नंद किशोर यादव ने कहा कि ऐसे आयोजन हमेशा होते रहने चाहिए और ऐसे आयोजन के लिए हम हमेशा पटना के साथ हैं। उन्होंने कहा कि आज भाषण नहीं होगा, आज केवल पटना दौड़ेगा।
2018 हाफ मैराथन के विजेताओं के नाम
21 किलोमीटर पुरुष वर्ग
रैंक नाम समय
3rd Taye bebekar 1:07:27
2nd shobhankar ghosh. 1:06:54
1st Isaac nduro. 1:05:03
महिला वर्ग
1st Zinashwork yenew. 1:15:13
2nd. Preenu yadaw 1:22:26
3rd. Jyoti sinha. 1:22:32
10 किलोमीटर पुरुष वर्ग
1st Martin mudungo. 31: 40
2nd. Soelen hembrom 31:41
3rd. Amanuel abdu. 32:38
महिला वर्ग
1st. Caren jabet. 35:33
2nd. Poonam sinha. 37:48
3rd. Pooja varma. 40:35
(राजन कुमार)