हाजीपुर में पौने 17 लाख रुपयों से भरा एटीएम काट ले भागे बदमाश

2
ATM Loot

हाजीपुर : सूबे में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे रोज अपराध के नए कीर्तिमान गढ़ पुलिस को नित नई चुनौती दे रहे। हाजीपुर में देश की सबसे बड़ी सोना लूट के हफ्ते भर बाद उन्होंने फिर बड़ी लूट को अंजाम दिया। बीती देर रात को बदमाशों ने हाजीपुर इंडस्ट्रीयल एरिया में एक एटीएम को काट दिया और उसमें रखे 16.70 लाख रुपयों समेत उसे ले भागे।

नाबालिग से रेप के आरोपी राजद MLA पर नई प्राथमिकी

swatva

घटना को बदमाशों ने हाजीपुर औद्योगिक थानांतर्गत शंकर टॉकीज मार्केट के पास स्थित एसबीआई के एटीएम मशीन को काट दिया और उसे अपने साथ ले गए। बैंक के अनुसार उक्त एटीएम में तब 16 लाख 70 हजार कैश था। बैंककर्मियों ने कल मंगलवार को ही उस एटीएम में 20 लाख कैश डाला था। संभव है कि अपराधियों को इस बात की जानकारी थी और उन्होंने देर रात एटीएम पर हाथ साफ कर लिया।

हाजीपुर में देश की सबसे बड़ी लूट, 21 करोड़ का 55 kg सोना ले भागे लुटेरे

दूसरी तरफ इस ताजा लूट ने पुलिस के होश उड़ा दिये हैं। सोना लूट में अभी तक कुछ भी प्रगति नहीं कर पाई पुलिस के सारे तंत्र पर सवालिया निशान लग रहे हैं। यह भी जानकारी मिली है कि अभी एक माह पहले ही इस एटीएम को तोड़कर पैसे निकालने की कोशिश की गई थी। लेकिन तब बदमाश इसमें विफल रहे थे। इसबार उन्होंने पूरा एटीएम ही उखाड़ लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here