Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट वैशाली

हाजीपुर में देश की सबसे बड़ी लूट, 21 करोड़ का 55 kg सोना ले भागे लुटेरे

हाजीपुर : बेखौफ अपराधियों ने आज शनिवार को दिनदहाड़े देश की अबतक की सबसे बड़ी लूट को अंजाम देते हुए करीब 21 करोड़ का सोना लूट लिया। घटना को राजधानी पटना से सटे वैशाली जिले के मुख्य शहर हाजीपुर में अंजाम दिया गया। बाइक सवार 8 नकाबपोश लुटेरों ने महज चंद मिनटों में इस लूट को परवान चढ़ाया और आराम से फरार हो गए। बताया जाता है कि 55 किलोग्राम सोना लुटेरों के हाथ लगा है।

बताया जाता है कि हाजीपुर नगर थाना इलाके में मुथूट कंपनी के कार्यालय पर बदमाशों ने आज दोपहर में घावा बोला। बाइक पर सवार होकर 8 बदमाश पहुंचे और आते ही उन्होंने हथियार के बल पर गार्ड को बंधक बना लिया। इसके बाद कंपनी कार्यालय में मौजूद कर्मियों को उन्होंने निशाने पर ले लिया। फिर उनके साथ मारपीट कर चेस्ट की चाबी ली और 55 किले सोना लूटकर फरार हो गए।

इस दौरान अपराधियों ने विरोध करने पर मुथूट फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों को राइफल के बट से प्रहार कर घायल भी कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। फिलहाल जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है और जगह—जगह चेकिंग की जा रही है। साथ ही पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है।

Comments are closed.