Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

हैदराबाद गैंगरेप के चारों आरोपी ढेर, भागने की कोशिश में पुलिस ने मार गिराया

नयी दिल्ली : हैदराबाद गैंगरेप और मर्डर केस के चारों आरोपियों को आज शुक्रवार तड़के पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार गिराया। इन चारों आरोपियों ने पुलिस अभिरक्षा से भागने की कोशिश की। चेतावनी के बावजूद वे रुके नहीं और भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें मार गिराया।

सीन रीक्रीएट करने स्पॉट पर ले गई थी पुलिस

जानकारी के अनुसार चारों आरोपियों को लेकर सीन रीक्रीएट करने के लिए पुलिस घटनास्थल ले गई थी। वहां से उन्होंने भागने की कोशिश की। पुलिस ने उन्हें नहीं भागने और समर्पण करने को कहा लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद पुलिस को उनपर गोली चलानी पड़ी।

Image result for हैदराबाद गैंगरेप"

टोल प्लाजा से वेटनरी डाक्टर को अगवा कर गैंगरेप

विदित हो कि चारों आरोपियों ने 27 और 28 नवंबर की रात को वेटनरी डाक्टर के साथ एक टोल प्लाजा के निकट गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था। गैंगरेप-मर्डर की वारदात में पुलिस ने चारों आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों की पहचान मोहम्मद आरिफ (26), जोल्लू शिवा (20), जोल्लू नवीन (20) और चिंतकुंटा चेन्नाकेशवुलू के तौर पर हुई थी। आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि नवीन को उस वेटनरी डॉक्टर की स्कूटी को पंचर करना था और उसकी वापसी तक उसका इंतजार करना था। जब वे महिला डॉक्टर गाछीबावली से 9 बजकर 15 मिनट पर अपनी स्कूटी लेने के लिए वापस लौटी तो आरिफ अपने ट्रक से उतरा और उसके पास गया और कहा कि यह टायर पंचर है। जिसके बाद उसने वेटनरी डॉक्टर से स्कूटी को रिपेयर कराने का ऑफर किया। उसके बाद उसने सफाई करने वाले शिवा के साथ स्कूटी भेज दी।

Image result for हैदराबाद गैंगरेप"

रेप और मर्डर के बाद बॉडी जला डाला था

आरोपियों ने आगे बताया कि ठीक उसी वक्त महिला डॉक्टर ने अपनी बहन को फोन कर बताया कि एक ट्रक ड्राईवर ने पंचर ठीक कराने का ऑफर किया है और सफाई करनेवाले को रिपेयर के लिए देकर भेजा है। दोनों बहनों की बातचीत के करीब 15 मिनट बाद 9:40 मिनट पर महिला डॉक्टर का फोन स्वीच ऑफ हो गया। पुलिस ने बताया कि आरिफ, नवीन और चेन्नकेशवुलू उसे जबरदस्ती पास के एक चहारदीवारी में ले गए और उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया।

आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया था, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। शादनगर कोर्ट ने बुधवार को चारों आरोपियों को 7 दिन की पुलिस रिमांड दी थी। इसके बाद पुलिस ने गुरुवार को पूछताछ की थी।

Comments are closed.