हादसे से भड़के लोगों का समस्तीपुर में थाने पर हमला, आगजनी व फायरिंग

0

समस्तीपुर/बक्सर : बिहार में समस्तीपुर और बक्सर में आज हुए दो अलग—अलग हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। दोनों ही जगहों पर हादसों के बाद जमकर बवाल हुआ और थाने तथा अस्पताल को आग के हवाले कर दिया गया। यही नहीं, आक्रोशित लोगों ने पुलिस को भी दौड़ा—दौड़ा कर पीटा। जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले में शिवाजीनगर पुलिस आउट पोस्ट (ओपी) के नरसिम्हा चौक के निकट मंगलवार को ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो बच्ची समेत तीन लोगों की मौत गई। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने में जमकर तोडफ़ोड़ की और पुलिस के वाहनों में आग लगा दी।

दो बच्चियों समेत तीन को ट्रक ने कुचला

बताया गया कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन लोग जा रहे थे तभी नरसिम्हा चौक के निकट विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक पर सवार दो बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को समस्तीपुर सदर अस्पताल लाया गया।
इलाज के क्रम में युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के खरसान गांव निवासी हरिनदंन कुमार के रूप में की गई। दो अन्य मृतकों की पहचान जिले के शिवाजीनगर आउट पोस्ट के गंगाराही गांव निवासी शिवनारायण मंडल की पुत्री निशा कुमारी, और नीतू कुमारी के रूप में की गयी।

swatva

सूत्रों ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सक नहीं होने की वजह से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और अस्पताल एवं शिवाजीनगर थाने पर हमला बोल दिया। आक्रोशित लोगों ने पुलिस के वाहनों में आग लगा दी और पथराव किया। पथराव में छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। उग्र लोगों ने ट्रक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और बहेड़ी-रोसड़ा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। आक्रोशित भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह और पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने मे लगे हैं।

बक्सर में अस्पताल फूंका, थाने पर पथराव

दूसरी घटना में बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के भलुहा गांव के निकट बक्सर -सासाराम मुख्य मार्ग पर मंगलवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बुटाई राजभर नामक युवक की मौत हो गई और गिरजा राजभर गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। हालात पर काबू करने के लिए पहुंची पुलिस को देख लोग और भड़क उठे। उग्र भीड़ ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया और राजपुर स्वास्थ्य केंद्र को आग के हवाले कर दिया। बताते हैं कि उग्र भीड़ ने थाना पर भी हमला करने की कोशिश कि मगर वे कामयाब नहीं हो सके।

राजन दत्त द्विवेदी/अविनाश उपाध्याय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here