Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

हाड़कंपाती ठण्ड से ठिठुरा बिहार

पटना : बुधवार को भी मौसम का मिजाज ठीक नहीं रहा। शरीर को चीरने वाली ठंडी हवाओं कहर जारी है | पिछले दो दिनों से तेज हवाओं के चलने के कारण ठंड में बढ़ोतरी हो गई। इससे ठिठुरन बढ़ गई, जिससे लोग परेशान हुए। तेज हवाओं के कारण जन-जीवन पर असर पड़ा है। सर्दी से बचने के लिए गांवों के अधिकतर ग्रामीण घरों में ही दुबके हुए हैं।

हालांकि कुछ दिन पहले सर्दी थोड़ी कम थी। अचानक बढ़ी सर्दी ने लोगों के दिनचर्या को प्रभावित किया है। सर्दी से बचने के लिए बुधवार को लोग जगह-जगह अलाव तापते नजर आए। सर्दी के चलते सुबह-शाम बाजार में चहल-पहल कम रही। ठण्ड बढ़ने के कारण पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने जिले के सभी स्कूल को सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक खुले रहने का आदेश जारी किया है। आदेश जारी करते हुए उन्होंने कहा कि अचानक सर्दी बढ़ जाने के कारण बच्चों के सेहत पर इसका प्रभाव पड़ने पड़ सकता है, इसलिए ऐसा निर्णय लेना पड़ा।

निशा भारती