Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

ज्ञानवापी का मामला पहुंचा बिहार, BJP और JDU आमने-सामने, CM का नो कॉमेंट

पटना : काशी के ज्ञानवापी मस्जिद मसले पर बिहार में भी सियासत गर्म है। जहां, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इसको लेकर कुछ भी बोलने से मना कर दिया तो वहीं उनके ही सरकार के दो मंत्री आमने – सामने हो गए।

दरअसल, बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने काशी के ज्ञानवापी मस्जिद मसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सत्य को कोई भी दबा नहीं सकता है।जो सच्‍चाई है वह सामने आनी चाहिए। हम अपनी संस्‍कृति और विरासत को उच्‍च शिखर पर ले जाएंगे।

इधर, उनके इस बयान पर बिहार सरकार में अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण मंत्री जमां खां भड़क गए।इसके बाद उन्होंने कहा कि बिहार में कोई ऐसा काम नहीं हो जिससे यहां का सद्भाव बिगड़े। मंत्री जी यहीं नहीं रुके उन्होंने संविधान की दुहाई देते हुए कहा कि हम देश के संविधान के अनुसार चलते हैं। ऐसे में किसी बात से कोई आहत हो। भाइचारे को ठेस लगे, ऐसा काम नहीं करना चाहिए।

बता दें कि, इससे पहले भाजपा के एक विधायक भी इस मसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि ज्ञानवापी में शिवलिंग मिला है। वो कुशेश्वर भगवान का मंदिर था और मंदिर रहेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि अभी तो झांकी है काशी और सारा देश बाकी है। भारत में जो भी अतित में मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बनाया गया है। वो भारत के हिन्दू समाज को सौंप दें। अगर भाइचारे की बात करते हैं, तो वो कहते हैं कि हम दूसरा मस्जिद नहीं खोना चाहते है।हम भी अपने सारे मंदिरों को प्राप्त करेंगे। चाहे काशी मथुरा की बात हो या अन्य सभी को हम प्राप्त करके रहेंगे।