Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट राजपाट

गुटबाजी खत्म करने हेतु यह कदम उठाने जा रही जदयू

पटना : जदयू (JDU) मतलब नीतीश (NITISH) और नीतीश मतलब जदयू इसलिए कहा जा है कि क्योंकि, हाल ही में जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU state president Umesh Kushwaha) ने जो आदेश जारी किया है, उसमें यह कहा गया है कि नीतीश कुमार जदयू (Nitish Kumar JDU) के सर्वमान्य नेता हैं, इसलिए पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में पोस्टर-बैनर (poster banner) पर सिर्फ नीतीश कुमार की तस्वीर लगेगी, अन्य किसी नेता की नहीं। और जो ऐसा नहीं करेंगे, उनपर कार्रवाई की जायेगी।

दरअसल पिछले दिनों पोस्टर बैनर से आरसीपी सिंह की तस्वीर गायब दिखी थी। इसको लेकर काफी विवाद भी हुआ था, पहले भी राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की तस्वीर बैनर पोस्टर से गायब की जाती रही है। जदयू में ललन सिंह, आरसीपी सिंह और उपेंद्र कुशवाहा के लोगों की ओर से लगातार इस तरह के कार्यों से पार्टी की मुश्किल बढ़ी हुई थी।

साथ ही आपसी टकराहट और वर्चस्व की लड़ाई से परेशान जदयू ने तय कर लिया है कि उन लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा, जो पार्टी लाइन से हटकर किसी नेता विशेष के लिए काम करते हैं। शनिवार को जदयू की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन होना है, जिसमें तय किया जाएगा कि किन-किन लोगों ने बिहार विधान परिषद के चुनाव में अपने दल के उम्मीदवारों के खिलाफ दूसरे दल के उम्मीदवारों का साथ दिया या अपने दल के उम्मीदवार के साथ धोखा किया।

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने स्थानीय प्राधिकार कोटे से संपन्न हुए एमएलसी चुनाव (mlc election) के बारे में कहा कि चुनाव के दौरान जो भी पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल थे, उन्हें चिन्हित किया जा रहा है और उनपर सख्त कार्रवाई होगी। फिलहाल जो चिन्हित किये गए हैं उनसे स्पष्टीकरण माँगा गया है, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

इधर माना जा रहा है कि करीब आधा दर्जन नेताओं से पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। उम्मीदवारों और पार्टी के जिला अध्यक्ष की रिपोर्ट के आधार पर भितरघात करने वाले नेताओं की सूची जदयू ने तैयार कर ली है, इसकी घोषणा औपचारिक बैठक के बाद शनिवार को की जानी है।

उमेश कुशवाहा ने कहा कि जैसा कि पहले से ही कहा जा रहा है कि पार्टी में समर्पित भाव से काम करने वाले सम्मानित नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी ने मान सम्मान देने का ऐलान किया है। चूंकि, जनता दल यूनाइटेड कार्यकर्ताओं की पार्टी है, इसलिए पार्टी चाहती है कि जो लोग समर्पित भाव से काम कर रहे हैं, उन्हें सम्मान दिया जाए। लेकिन इसके विपरीत जो लोग काम कर रहे हैं। उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने से पार्टी पीछे नहीं हटेगी।

Comments are closed.