Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

गुस्से में बोले नीतीश-जहां जाना है जाएं, पवन ने फिर चिढ़ाया

पटना : भाजपा-जदयू गठबंधन पर सवाल उठाते हुए पार्टी अध्यक्ष को पत्र लिखने और उसे सार्वजनिक करने वाले जदयू नेता पवन वर्मा पर नीतीश कुमार काफी गुस्से में हैं। नीतीश कुमार ने आज पवन वर्मा को फटकारते हुए कहा कि जहां जाना है वहां चले जाएं। कोई ऐतराज नहीं। उधर नीतीश की ताजा फटकार की परवाह करते हुए पवन वर्मा ने भी पलटवार किया और एक बार फिर कहा कि उन्हें उनके सवालों का नीतीश जी ने जवाब नहीं दिया।

बिहार सीएम नीतीश कुमार ने आज गुरुवार को पटना में पवन वर्मा के बारे में कहा कि ‘जहां जाना है, वहां जाएं। इस पर कोई ऐतराज नहीं है। लेकिन आप एक बात अच्छी तरह जान लीजिए। जदयू को समझने की कोशिश करें। कुछ लोगों के बयान से जदयू को मत देखिए।’

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खरी-खरी

नीतीश ने कहा, ‘जदयू बहुत ही दृढ़ता के साथ अपना काम करती है और कुछ चीजों पर हम लोगों का जो अपना रुख होता है, वह बहुत ही साफ होता है। एक भी चीज के बारे में हमें कोई भ्रम नहीं रहता। लेकिन अगर किसी के मन में कोई बात है तो पार्टी मंच पर आकर विमर्श करना उचित है। लेकिन इस तरह का सार्वजनिक व्यक्तव्य देना… आप खुद देख लीजिए…! आश्चर्य की बात है कि आप किस तरह का व्यक्तव्य दे रहे हैं कि हमसे क्या बात करते थे। अब हम कहेंगे कि हमसे क्या बात करते थे। यह कोई तरीका है? इन बातों को छोड़ दीजिए। मुझे फिर भी सम्मान है और इज्जत है। लेकिन उनको जहां अच्छा लगे जाएं। मेरी शुभकामना है।’

पवन वर्मा का नीतीश पर फिर हमला

नीतीश की फटकार पर पवन वर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे उनके इस बयान का स्वागत करते हैं कि पार्टी में चर्चा के लिए जगह है। इसकी ही मैंने मांग की थी। मेरा इरादा कभी भी उन्हें चोट पहुंचाने का नहीं था। मैं चाहता हूं कि पार्टी अपनी विचारधारा को स्पष्ट करे। अपने पत्र के जवाब का इंतजार कर रहा हूं। इसके बाद आगे की कार्रवाई का फैसला लूंगा। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि अब बात बहुत आगे बढ़ चुकी है। पवन वर्मा को अब जदयू से बाहर जाना ही होगा। कहा तो यहां तक जा रहा है कि प्रशांत किशोर को भी पार्टी शीघ्र ही बाहर का रास्ता दिखायेगी।