गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के सभी मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे पीएम

1

पटना : भारत समेत सारी दुनिया इस वक्त कोरोना के आतंक से ग्रस्त है। चीन के वुहान शहर से शुरू हुई कोरोना वायरस की महामारी दुनियाभर में अपना विकराल रूप दिखा रही है। भारत को कोरोना की कैद से आजाद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमकर डटे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 12 घंटे में भारत के अंदर कोरोना के 240 नए केस सामने आए हैं। तथा अब तक कुल 1637 मामले सामने आए हैं, इनमें से 132 लोग ठीक हो चुके हैं और 38 लोगों की जान जा चुकी है।

इस बीच गुरूवार यानी 2 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के सभी मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे, जिसमें कोरोना के मौजूदा हालात पर चर्चा होगी। कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी दूसरी बार देश के सभी मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू करने के बाद देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से कोरोना से निपटने की तैयारियों के बारे में चर्चा की थी।

swatva

मालूम हो कि कोरोना को लेकर पीएम मोदी देश को दो बार संबोधित कर चुके हैं। जिसमें उन्होंने पहली बार कोरोना वायरस के चलते एक दिन का जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था। तथा दूसरी बार देशभर में 21 दिनों (14 अप्रैल तक) के लिए कर्फ्यू जैसा लॉकडाउन का ऐलान किया था। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी कोरोना को लेकर मेडिकल, समाजसेवा, बिजनेस समेत अन्य तबकों के कई लोगों से चर्चा कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here