गुरू पूर्णिमा से बिहार में ‘Super 30’ टैक्स फ्री, ऋतिक रोशन पटना में

0

पटना : पटना के गणितज्ञ आनंद कुमार की जीवनी पर बनी ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म ‘सुपर 30’ को आज गुरु पूर्णिमा के दिन से बिहार सरकार ने टैक्स फ्री घोषित कर दिया है। गणितज्ञ आनंद कुमार ने इसके लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का आभार जताया। अब बिहार के दर्शक इस फिल्म को काफी कम कीमत का टिकट खरीदकर सिनेमा हॉल में देख सकेंगे। बिहार के लोगों की खुशी आज तब दोगुनी हो गई जब उन्हें पता चला कि गुरु पूर्णिमा के दिन ही फिल्‍म में गणितज्ञ आनंद कुमार का किरदार निभाने वाले फिल्मस्टार ऋतिक रोशन फिल्म के रियल लाइफ किरदार से मिलने पटना आए हुए हैं।

पटना पहुंचे ऋतिक, गणितज्ञ से उनके घर पर मिले

विदित हो कि गणितज्ञ आनंद कुमार ने पटना में सुपर 30 के नाम से गरीब बच्‍चों के लिए कोचिंग के माध्यम से आईआईटी में प्रवेश दिलाने की मुहिम शुरू की थी। इसमें वे काफी सफल रहे। उनके प्रयासों से हजारों गरीब परिवार के बच्चों का दखिला आईआईटी में हो चुका है। मौजूदा फिल्‍म गणितज्ञ आनंद के जीवन व उनके संघर्ष के सफर पर बनाई गई है।
ताजा जानकारी के अनुसार फिल्‍म ‘सुपर 30’ के हीरो ऋतिक रोशन आज गुरु पूर्णिमा के दिन पटना पहुंच चुके हैं। वे ‘सुपर 30’ के संस्थापक आनंद कुमार के घर पहुंचे हुए हैं। इस मुलाकात को फिल्म के प्रोमोशन के तौर पर देखा जा रहा है। इधर आनंद कुमार ने एक ट्वीट कर बिहार सरकार को टैक्स फ्री करने के कदम को सराहते हुए कहा कि इससे आम आदमी को भी फिल्म देखने में सहूलियत होगी।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here