Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

गुप्तेश्वर पांडेय बनाए गए बिहार के नए डीजीपी, जानिए कौन—कौन थे दौड़ में?

पटना। गुप्तेश्वर पांडेय को बिहार का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है। इसके साथ बिहार के नए पुलिस मुखिया पर बना सस्पेंस खत्म हो गया। 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी गुप्तेश्वर पांडेय फिलहाल महानिदेशक (प्रशिक्षण) के तौर पर अपनी सेवा दे रहे थे। उनके दायित्व में बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर के महानिदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार भी था।
स्मरण रहे कि सूबे के वर्तमान डीजीपी केएस द्विवेदी 31 जनवरी 2019 को रिटायर हो रहे हैं। दो दिन पहले तक नए पुलिस चीफ के नाम की घोषणा नहीं होने से सस्पेंस बरकरार था।
दो दिनों की महत्वपूर्ण बैठक के बाद बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार एवं डीजीपी केएस द्विवेदी दिल्ली से बुधवार को लौटे। दोनों अधिकारी यूपीएससी के साथ नये डीजीपी की नियुक्ति के मामले में बैठक में भाग लेने गये थे। पहले कहा गया था कि यूपीएससी तीन अधिकारियों की सूची राज्य सरकार को सौंप देगी। इसके बाद मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली समिति एक नाम पर अपनी सहमति देगी। तब जाकर नये डीजीपी के नाम की घोषणा एवं अधिसूचना जारी की जा सकेगी। नये डीजीपी की रेस में राकेश कुमार मिश्रा के अलावे दिनेश सिंह बिष्ट, राजेश रंजन, कुमार राजेश चंद्रा, सुनील कुमार एवं गुप्तेश्वर पांडेय का नाम शामिल थे, जिसमें गुप्तेश्वर पांडेय के नाम पर बिहार के नए डीजीपी की तलाश पुरी हुई।