बिहार में शुरू हुआ ‘गुंडाराज’, ललन के साथ इस नेता ने CBI को दिया था फाइल

0

पटना : बिहार विधान परिषद विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी ने एक बार फिर से नीतीश और तेजस्वी की सरकार पर कटाक्ष करते हुए बड़ा हमला बोला है। सम्राट चौधरी ने कहा है कि राज्य में जब से नई सरकार का गठन हुआ है तब से गुंडागर्दी बढ़ गई है और एक बार फिर से बिहार में जंगलराज आ गया है।

दरअसल, कुछ दिन पहले राजद नेताओं पर सीबीआई द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर राजनीतिक गलियारों में काफी गहमागहमी का माहौल है जहां सत्ता पक्ष द्वारा इसे गलत बताया जा रहा है तो वहीं विपक्ष भी जवाब देने से पीछे नहीं हट रही है। इसी कड़ी में अब सम्राट चौधरी ने राजद नेता तेजस्वी और और बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार पर हमला बोला है।

swatva

नई सरकार के गठन के बाद बढ़ा गुंडों का मनोबल

सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में जब से नई सरकार का गठन हुआ है तब से गुंडागर्दी अपने चरम सीमा पर है राज्य के लिए इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है? चौधरी ने समस्तीपुर में भाजपा के एक नेता की पिछली रात गोली मारकर हत्या होने का जिक्र करते हुए कहा कि यह दिखाता है कि राज्य में किस कदर गुंडे हावी हैं। महागठबंधन सरकार बनने के बाद से ही राज्य में अपराधी लोगों का मनोबल बढ़ा हुआ है। आखिर मनोबल बढ़ें भी क्यों नहीं जब राज्य के नेतृत्वकर्त्ता ही गुंडों वाली बोली बोल रहे हैं।

भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए सीबीआई को बता रहे गलत

इसके आगे राजद नेताओं पर हुई सीबीआई जांच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए समय चौधरी ने कहा कि अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए राजद के नेता सीबीआई और ईडी का गलत इस्तेमाल होने का आरोप लगा रहे हैं।

देवेगौड़ा की सरकार में लालू गए थे जेल

लालू यादव को चारा घोटाले में सबसे पहली बार 1996 में जब सीबीआई ने जेल भेजा था उस समय केंद्र में देवेगौड़ा की सरकार थी। लालू भी उसी पार्टी के सदस्य थे। ऐसे में भाजपा पर सीबीआई का दुरूपयोग करने का आरोप लगाना पूरी तरह बेबुनियाद है। लालू यादव के खिलाफ जदयू नेता ललन सिंह और मौजूदा समय में राजद में शामिल शिवानंद तिवारी ने ही सीबीआई को दस्तावेज उपलब्ध कराया था। इन दोनों द्वारा दिए गए दस्तावेज के कारण ही लालू यादव के चारा घोटाले का राज खुला और वे जेल गए ऐसे में भाजपा पर किसी केंद्रीय एजेंसी का दुरूपयोग का आरोप लगाना हैरान करता है। यह मामला तो तब से चला रहा है जब तेजस्वी हाफ पैंट पहनकर घूमा करते थे।

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here