GT रोड पर कर्मनाशा पुल ध्वस्त, यूपी-बिहार रूट पर परिचालन बंद

1

सासाराम/पटना : जीटी रोड एनएच—2 पर कर्मनाशा स्थित पुल के ध्वस्त हो जाने से बिहार—यूपी के बीच आवागमन ठप हो गया है। पुराने पुल से छोटे वाहनों को तो निकाला जा रहा है लेकिन भारी वाहनों यानी ट्रकों और बसों को झारखंड के हरिहरगंज होकर यूपी जाना पड़ रहा है। पुल को फिर से ठीक करने में महीनों लगने की संभावना है।

जाम में फंसी कई गाड़ियां, कारोबार प्रभावित

जानकारी के अनुसार पुल का पीलर दोनों साइड दरक गया है। जीटी रोड पर इस पुल से आवागमन बंद होने के कारण पर्यटकों और व्यापार पर भारी असर पड़ने का अंदेशा है। कोलकता से आने वाले पर्यटकों व आमलोगों को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश आदि प्रदेशों में जाने के लिए अब रूट बदल कर औरंगाबाद से झारखंड के हरिहरगंज के रास्ते जाना पड़ रहा है। इससे दूरी, समय और खर्च सभी बढ़ जायेंगे।

swatva

डायवर्सन और झारखंड रूट से निकालने की ​कवायद

फिलहाल एनएचएआई कर्मनाश नदी पर डयवर्सन बनाकर एक सप्ताह में आवागमन बहाल करने की कोशिश कर रहा है। इधर परिचालन बंद होने से एनएच दो पर डेहरी के खुर्माबाद तक लोड ट्रकों और बसों का जाम लग गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकारण के अधिकारियों का कहना है कि बालू लदे ओवरलोडेड वाहनों से पुल ध्वस्त हुआ है। प्रतिदिन दो-ढाई सौ ओवरलोडेड बालू लदे ट्रक खड़े रहते है। क्षमता से अधिक ट्रकों पर ओवरलोड बालू से पुल का पीलर दरक गया। बहरहाल प्रशासन जीटी रोड पर ट्रैफिक को दूसरे रूट से निकाल वाहनों का जाम खत्म करने की कोशिश कर रहा है।

1 COMMENT

  1. N H A I KI LOOT KA KAMAL H KEWAL TOLL KI BASOOLI KARO MAINTANANCE NAHI sasaram se lekar varanasi tak NH 2 KA BADTAR HALL NHAI KO NAHI DIKHTA H

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here