Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट मुजफ्फरपुर

DJ बजाने पर शादी से ठीक पहले दूल्हे की पिटाई, 14 जख्मी

मुजफ्फरपुर: बिहार में शदियों के मौके पर डीजे बजाना एक रिवाज बन गया है। लेकिन मुजफ्फरपुर में यही रिवाज एक दूल्हे पर इस कदर भारी पड़ा कि शादी से ठीक पहले बेचारे की पिटाई कर दी गई। मामला मोतीपुर थानाक्षेत्र का है जहां डीजे बजाने को लेकर दूल्हे समेत उसके घरवालों और रिश्तेदारों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया और करीब 14 लोगों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

मोतीपुर थाना क्षेत्र के मिथिला नगर कोदरकत्ता गांव में शादी के मौके पर देवता पूजन के दौरान डीजे बजाया जा रहा था। इस दौरान गांव के कुछ लोगों ने डीजे को बंद करने को कहा। इसी बात पर विवाद बढ़ गया जिसने मारपीट का रूप ले लिया। इस मारपीट में दूल्हा और 10 महिलाओं समेत करीब 14 लोग जख्मी हो गए।

घटना को लेकर अभी भी गांव में तनाव है और पुलिस हालात पर नजर बनाये हुए है। जानकारी के अनुसार घायलों में दूल्हे की मां और भाई भी शामिल हैं। ये सभी लोग शादी की रस्मों के तहत देवता पूजन कर लौट रहे थे, तब यह वाकया पेश आया। फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।