Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट सीतामढ़ी

DJ की धमक से आया दूल्हे को हर्ट अटैक, स्टेज पर मौत

पटना/सीतामढ़ी : सीतामढ़ी के सोनबरसा में डीजे की धमक से एक दूल्हे की वरमाला के दौरान स्टेज पर ही मौत हो गई। घटना बीती रात सोनबरसा प्रखंड के इंदरवा गांव में आई एक बारात की है। बताया गया कि जब बारात दुल्हन के घर पहुंची तो सबसे पहले वरमाला की रस्म अदायगी शुरू हुई। वरमाला हो भी गया। लेकिन तभी अचानक स्टेज पर ही दूल्हा गिर पड़ा और देखते—ही देखते उसकी वहीं मौत हो गई।

सीतामढ़ी की घटना से पसरा मातम

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वरमाला के दौरान वहां काफी तेज आवाज में डीजे बज रहा था। डीजे की धमक से कई लोगों को परेशानी हो रही थी। दूल्हे को भी डीजे की आवाज से काफी दिक्कत महसूस होने लगी। उसने इसकी शिकायत भी वहां आसपास मौजूद रहे लोगों से की। लेकिन किसी ने खास ध्यान नहीं दिया। इसी बीच दूल्हे को अचानक तेज पसीना चलने लगा और वह स्टेज पर ही गिर पड़ा।

घटना के बाद विवाह का माहौल पल भर में मातम में बदल गया और वहां चीख पुकार मच गई। स्टेज पर गिरे दूल्हे को तुरंत एक स्थानीय निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। दूल्हा सुरेंद्र कुमार ने हाल ही में रेलवे ग्रुप-डी परीक्षा पास की थी।