Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending औरंगाबाद गया देश-विदेश बिहार अपडेट

ग्रीन हंट के विरोध में नक्सली बंद, पोस्टरबाजी

गया : प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के उग्रवादियों ने ऑपरेशन ग्रीन हंट के विरोध में 28 और 29 अगस्त को बंद का आह्वान किया है। उग्रवाद प्रभावित इमामगंज थाना क्षेत्र के इमामगंज बाजार और रानीगंज बाजार सहित कई इलाकों में उन्होंने पोस्टर भी चिपकाए हैं। इस पोस्टर में भाकपा माओवादी के क्षेत्रीय कमेटी कमांडर संदीप द्वारा ऑपरेशन ग्रीन हंट और पुलिस जुल्म के खिलाफ दो दिनों के बंद का आह्वान किया गया है।
इसमें बालू ठेकेदारों को 24 घंटे के अंदर धंधा छोड़ने की चेतावनी भी दी गई हैं। पोस्टर में कई बालू ठेकेदारों का नाम भी लिखा गया है। इस्तीफा नहीं देने पर संगठन द्वारा गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है। पोस्टर को लेकर क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। हालांकि, नक्सलियों ने बंद से दूध और एंबुलेंस सेवा को मुक्त रखा है।

औरंगाबाद में नक्सली गिरफ्तार

उधर नक्सल प्रभावित औरंगाबाद में झारखंड की सीमा के पास से पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में प्रतिबंधित भारत की कम्युनिस्ट पार्टी का कट्टर नक्सली अवधेश यादव गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों ने बताया कि सूचना मिली थी कि कट्टर नक्सली अवधेश मदनपुर थाना क्षेत्र के लंगूराही गांव आने वाला है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वह लंगूराही गांव का रहने वाला और कई नक्सली वारदातों में शामिल रहा है।