डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया है कि छठ व्रत को लेकर वे कमर कस लें। घाटों की सफाई तो करें ही व्रतियों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसका भी ख्याल रखें। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों की एक टोली ने कई घाटों पर जाकर श्रमदान तो किया ही, सुरक्षा और व्रतियों को असुविधा न हो, इसके लिए रास्ते पड़े कंकड़-पत्थर को उठा कर फेंका। पुलिस कर्मियों के साथ ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने कदम ताल करते हुए घाटों को साफ किया और मार्गों में आने वाले कठिनाईयों को दूर करने के लिए पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया। ग्रामीण एसपी इस दौरान जवानों के डटे रहे।
एयरपोर्ट से वैशाली, मुजपफरपुर व छपरा की सीधी बस सेवा
लोक आस्था के महान पर्व को देखते हुए परिवहन विभाग ने पटना एयरपोर्ट से वैशाली, छपरा और मुजपफरपुर के लिए सीधी बस सेवा शुरू की है। छठ को लेकर श्रद्वालु अब बिहार में विभिन्न जगहों से आने लगे हैं।