Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा

गोविंदपुर सीओ के खिलाफ पत्रकारों ने खोला मोर्चा, दर्ज करायी प्राथमिकी

नवादा : शनिवार को गोविंदपुर प्रखंड के एक दैनिक अखबार के पत्रकार के साथ कन्हाई चैधरी तथा आईरा के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार के साथ गोविंदपुर सीओ शैलेन्द्र कुमार के द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया। सीओ के विरूद्ध में पत्रकारों ने मोर्चा खोल दिया है। रविवार को आईरा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार की अध्यक्षता में पत्रकारों की बैठक आयोजित की गई।

आयोजित बैठक में पीड़ित पत्रकार को न्याय दिलाने के लिए कई अहम निर्णय लिया गया। बैठक के बाद पीड़ित पत्रकार के द्वारा एससी-एसटी थाना में सीओ के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया।

बैठक में उपस्थित आईरा से जुड़े पत्रकारों ने कहा कि आये दिन पत्रकारों के साथ पदाधिकारियों के द्वारा अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि जब तक पीड़ित पत्रकार को न्याय नहीं मिलता तब तक आईरा संघर्ष जारी रखेगा।

पत्रकार  चौधरी ने बताया कि दो दिन पूर्व गोविंदपुर बाजार के दो महिला दुकानदार की गुमटी को सीओ के आदेश में जबरन हटा दिया गया था। इस खबर को उक्त पत्रकार ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था।

अखबार में खबर छपने के बाद सीओ बौखला गये और शनिवार को भूमि विवाद को निपटाने के लिए थाना में लगा जनता दरवार में उक्त पत्रकार जब खबर लेने पहुंचा तब सीओ ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए देख लेने की धमकी दे डाला। इसके बाद पीड़ित पत्रकार ने आईरा के जिलाध्यक्ष को इसकी सूचना दिया। सूचना पश्चात जिलाध्यक्ष ने जब घटना की जानकारी सीओ से लेने का प्रयास किया तब सीओ ने उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया।

मौके पर सुरेश राय, रंजीत कुमार, अनिल शर्मा, रवि कुमार, विकास कुमार, पिन्टू कुमार, चंदन कुमार, राजेश कुमार, अमृत कुमार, संजय कुमार वर्मा, आलोक वर्मा, मनोज कुमार, कन्हाई चैधरी, विवेक कुमार, रवि कुमार मेहता, पप्पू कुमार, दीपक कुमार, बब्लू कुमार तथा कृष्ण कुमार चंचल समेत दर्जनों की संख्या में आईरा से जुड़े पत्रकार मौजूद थे।