Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट

सरकार की सख्ती, दिल्ली में सार्वजनिक रूप से नहीं मना सकते छठ

दिल्ली : दिल्ली सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए अक्टूबर और नवंबर माह को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने दशहरा और छठ पूजा को लेकर अहम निर्णय ली है। डीडीएमए ने द्वारा जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि छठ पूजा का सार्वजनिक रूप से आयोजन नहीं हो सकेगा।

दुर्गा पूजा को लेकर कहा गया कि सीमित संख्या में ही श्रद्धालु आएंगे। वहीं, छठ को लेकर स्पष्ट रूप से कहा गया है कि छठ पूजा सार्वजनिक तौर पर ग्राउंड, नदी, घाट या मंदिर में आयोजन नहीं होगा। सरकार ने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि हुए आस्था के इस पर्व को अपने घरों में ही मनाएं।

दुर्गा पूजा समारोह को लेकर कहा गया कि आयोजन स्थल पर जितनी सीटें होंगी, उतने ही लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा कोविड-19 का सख्ती से पालन करना होगा। किसी भी आयोजन स्थल पर न भोजनालय की व्यवस्था न मेला का आयोजन किया जाएगा।