सरकारी टीचर अब कुर्ता-पजामा और जींस, टी-शर्ट में नहीं आएंगे स्कूल, आदेश जारी
पटना/ वैशाली : बिहार में कुछ दिनों पहले एक सरकारी शिक्षक द्वारा कुर्ता पजामा पहन कर शैक्षणिक गतिविधियों को अंजाम देते हुए देख जिलाधिकारी ने उनकी जमकर क्लास लगाई थी। साथ ही उन्हें तत्काल सस्पेंड भी कर दिया था। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। अब इस घटना के एक सप्ताह बीतने के उपरांत बिहार सरकार इसको लेकर सतर्क हुई है और सरकारी शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया है।
बिहार सरकार की तरफ से शुक्रवार को जारी आदेश में कहा गया कि सरकारी स्कूल में बच्चों के साथ टीचर भी ड्रेस कोड में ही विद्यालय आएंगे। इस आदेश में कहा गया है कि अब सरकारी स्कूल में शिक्षक जींस पेंट और टीशर्ट पहन कर नहीं आएंगे। वह फॉर्मल पैंट के साथ फूल अथवा हाफ शर्ट में स्कूल आएंगे। इस आदेश में कहा गया कि आए दिन इंटरनेट मीडिया में स्कूल के पठन-पाठन की अवधि में शिक्षक के कुर्ता पजामा , जींस टी शर्ट पहन कर आने का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है, जिससे शिक्षक की नकारात्मक छवि प्रदर्शित हो रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया गया है। हालांकि,यह आदेश फिलहाल वैशाली जिला के ही लागू किया गया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी वैशाली द्वारा सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक और प्राचार्य प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालय को आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि ‘ समाज निर्माण एवं छात्र – छात्राओं के चरित्र निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है शिक्षक न सिर्फ विद्यालय में बल्कि इसके बाद भी छात्र – छात्राओं के मार्गदर्शक की भूमिका में होते हैं। इसलिए स्कूल अवधि में फॉर्मल पैंट, फुल या हाफ शर्ट में ही स्कूल के पठन-पाठन का कार्य करें, ताकि उनकी सौम्यता और शिष्टता बच्चों के लिए अनुकरणीय बन सके।