पटना : शराबबंदी को लेकर भाजपा नेता ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने जोरदार हमला बोला है। ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून तो लागू है लेकिन यह सार्थक रुप से सभी जगह कारगर नहीं है।
बिहार विधान मंडल बजट सत्र के दौरान विधानसभा पहुंचे ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में पुरी तरह से शराबबंदी नहीं है इसके पीछे पुलिस और शराब माफिया का हाथ है। उन्होंने कहा कि जिस ईमानदारी के साथ पुलिस वालों को इस काम में लगना चाहिए उस ईमानदारी के साथ हुआ वह इस काम में नहीं लग रहे हैं।
इसके आगे उन्होंने कहा कि बिहार सरकार को इसमें एक संशोधन करना चाहिए कि शराबबंदी कानून में बिहार पुलिस को शामिल ना करके उत्पाद विभाग के साथ एक टीम में शामिल कर देना चाहिए। हालांकि इस टीम में थाना पुलिस को शामिल नहीं किया जाना चाहिए।
साथ ही उन्होंने कहा कि थाना पुलिस को शराब के अवैध कारोबार से निपटने की जिम्मेदारी से मुक्त रखा जाए। क्योंकि वो लोग न तो शराबबंदी को पूरी तरह से सफल बना रहे हैं और न ही क्राइम कंट्रोल कर पा रहे हैं।