नयी दिल्ली/मुंबई : महाराष्ट्र की राजनीति अब सरकार, शिवसेना और बालासाहेब ठाकरे पर दावे में दब्दील हो गई है। इधर महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर ने अपने खिलाफ बागी गुट द्वारा लाये गए अविश्वास प्रस्ताव को रद्द करते हुए शिवसेना के 16 बागी विधायकों को नोटिस भेजा है। इनमें बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे का नाम भी शामिल है। इस बीच महाराष्ट्र में सियासी संकट और बागी विधायकों के ठिकानों पर हमले को देखते हुए पूरे राज्य में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।
डिप्टी स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज
बागी गुट के इन 16 विधायकों से डिप्टी स्पीकर ने सोमवार यानि 27 जून शाम 5.30 तक जवाब देने को कहा है कि क्यों नहीं उनकी विधायकी रद्द कर दी जाए। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने डिप्टी स्पीकर के पास इन 16 विधायकों की विधायकी समाप्त करने के लिए एक लेटर भेजा था। इसके पहले एकनाथ शिंदे गुट को डिप्टी स्पीकर ने एक और बड़ा झटका देते हुए अपने खिलाफ पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया था। प्रस्ताव खारिज करने के पीछे विधायकों के हस्ताक्षर असली नहीं होने का कारण बताया गया है।
16 बागियों को डिप्टी स्पीकर ने भेजा नोटिस
इस बीच शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोई भी बालासाहेब ठाकरे के नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकता है। मालूम हो कि एकनाथ शिंदे गुट के बागियों ने ‘शिवसेना बालासाहेब’ नाम से नया गुट बनाने का ऐलान किया जिसके बाद उद्धव ने बालासाहेब के नाम का इस्तेमाल करने पर कानूनी कार्रवाई की बात कही। उद्धव ने मामले में चुनाव आयोग के दखल की भी मांग की है।