मातृत्व स्वास्थ्य को लेकर सरकार संवेदनशील, प्रशिक्षित किए जा रहे स्वास्थ्यकर्मी- मंगल पांडेय
पटना : सूबे में गरिमापूर्ण मातृत्व देखभाल को लेकर स्वास्थ्य विभाग (health Department) प्रयत्नशील है। राज्य के 36 जिला अस्पताल एवं दो अनुमंडल अस्पतालों में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों को गरिमापूर्ण देखभाल का उचित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ऐसा कर प्रसव के दौरान भर्ती प्रसुता की देखभाल में गुणवत्ता आएगी। राज्य में मातृत्व स्वास्थ्य को लेकर कार्य तेजी से किए जा रहे हैं, ताकि प्रसव के दौरान मरीजों को किसी प्रकार की कमी न हो पाए। साथ ही उनके साथ गरिमापूर्ण व्यवहार किया जा सके। उक्त बातें स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (health minister mangal pandey) ने कही।
पांडेय ने कहा कि गरिमापूर्ण देखभाल को लेकर सभी जिलों में 26 अप्रैल से 7 मई के बीच विभिन्न वर्ग के स्वास्थ्यकर्मियों (health workers) को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें क्लीनिकल स्टाफ एवं सहायक कर्मी दोनों को सम्मिलित किया गया है। जिला अस्पताल एवं अनुमंडल अस्पताल में कार्यरत लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर, एएनसी वार्ड के चिकित्सा पदाधिकारी, स्टाफ नर्स, एएनएम, ममता, एंबुलेंस ड्राईवर, प्रयोगशाला प्रावैद्यिकी, सुरक्षाकर्मी हेल्पर एवं अन्य कर्मियों को गरिमापूर्ण मातृत्व देखभाल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि ऐसे स्वास्थ्यकर्मी गर्भवती महिला एवं माताओं (pregnant women and mothers) के साथ कैसे पेश आएं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि महिलाओं को प्रसव के दौरान किसी प्रकार की असुरक्षा की भावना न सताए। इसे लेकर सरकार पूरी तरह से सख्त है। ग्रामीण महिलाओं से लेकर शहरी महिलाओं को प्रसव के दौरान हर प्रकार की उचित चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने के प्रति विभाग संकल्पित हैं। उसी क्रम में यह प्रशिक्षण काफी उपयोगी होगा और इससे होने वालीघटनाओं पर भी सख्ती से लगाम लगाया जाएगा।