Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश स्वास्थ्य

सरकार ने बताये होम आइसोलेशन के नियम, ओमिक्रोन लक्षण हों तो ये करें..

नयी दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हल्के लक्षणों या बगैर लक्षणों वाले कोरोनो मरीजों के होम आइसोलेशन की नई गाइड लाइन जारी की है। इसमें कुछ सावधानियों के साथ सात दिन बाद घर पर आइसोलेशन का पीरियड पूरा करने को कहा गया है।

ये सावधानियां होंगी जरूरी

इसके अनुसार जो ओमिक्रोन या कोरोना लक्षणों के बाद होम आइसोलेशन में रहें, यदि उन्हें तीन दिनों में बुखार नहीं आया तो उनको आइसोलेशन अवधि समाप्त होने के बाद पुन: परीक्षण कराने की कोई जरूरत नहीं होगी। केवल ऐसे व्यक्ति को अपने इलाज करने वाले डॉक्टर के संपर्क में रहना होगा। अपनी त​बीयत के बारे में अगले कुछ दिनों तक डॉक्टर को लगातार अपडेट करते रहें।

राज्यों को भी जरूरी निर्देश

इसके साथ ही आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों की मॉनि​टरिंग के लिए कंट्रोल रूम दुरुस्त रखने को कहा है। जरूरत पड़ने पर ऐसे व्यक्ति को त्वरित अस्पताल में भर्ती कराने पर कार्रवाई हो। होम आइसोलेशन के नए नियम इस प्रकार हैं।

  • बुजुगों को डॉक्टर की सलाह पर ही होम आइसोलेशन की अनुमति।
  • हल्के लक्षण वालों के लिए घर पर उचित वेंटिलेशन रहना जरूरी।
  • ट्रिपल लेयर मास्क पहनने की सलाह।
  • ज्यादा से ज्यादा तरल आहार लेने की सलाह।
  • गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को डॉक्टर की देखरेख में होम आइसोलेशन