Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

सरकार ने मंत्री ने उठाया सवाल, सचिवालय को मंत्रालय बनाया जाए

पटना : बिहार विधानमंडल सत्र के विधान परिषद में नीतीश कैबिनेट के मंत्री ने बड़ी मांग रखी है। भाजपा नेता और राज्य सरकार के मंत्री रामप्रीत पासवान ने कहा कि सचिवालय को मंत्रालय के नाम से बुलाया जाना चाहिए।

दरअसल, सत्र में प्रश्नोत्तर काल के दौरान उद्योग विभाग से जुड़े सवाल जवाब किए जा रहे थे।इसी बीच सचिवालय और मंत्रालय पर सदन में बहस छिड़ गई। तभी बहस के बीच में राजद एमएलसी सुनील सिंह ने कहा कि मंत्रालय नहीं सचिवालय होता है।जिसके बाद मंत्री रामप्रीत पासवान भी अपनी सीट पर उठ खड़े हुए और उन्होंने सदन में कहा कि मंत्री का पद सचिव से बड़ा होता है। लिहाजा सचिवालय नहीं मंत्रालय बुलाया जाना चाहिए।

बहरहाल, मंत्री रामप्रीत पासवान ने सदन में जिस तरह सचिवालय को मंत्रालय में बुलाए जाने की बात कही, उसके बाद नीतीश सरकार को इस मसले पर सफाई देनी पड़ सकती है क्योंकि खुद उनके ही मंत्री कह रहे हैं कि बिहार सचिवालय को अब अलग-अलग मंत्रालयों के हिसाब से बुलाया जाना चाहिए।