छात्रों के सामने झुकी सरकार, बीपीएससी PT परीक्षा का बदला पैटर्न, अब इस तरह से होगा एग्जाम
पटना : बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न में बदलाव को लेकर लिए गए निर्णय को अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परिवर्तित कर दिया है। छात्रों के भारी विरोध को देखते हुए उनकी मांग के आगे सरकार झुक गई और बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को अब पूर्व की तरह एक ही पाली में कराने का निर्णय लिया गया है।
इसको लेकर गुरुवार अहले सुबह सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। इस बैठक में बिहार सरकार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी एवं बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद शामिल हुए है। इस बैठक में बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ने पूरी स्थिति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने सीएम नीतीश को बताया कि उन्होंने सभी जिलाधिकारी एवं क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ विमर्श किया है। इसके बाद इस संदर्भ में निर्णय लिया गया है कि बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा पूर्व की तरह एक दिन एवं एक पाली में ही ली जाएगी।
गौरतलब हो कि, एक दिन पहले ही पटना में हजारों बीपीएससी अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक परीक्षा को एक दिन एक पाली में कराने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया था। इस दौरान पुलिस ने जमकर लाठी चार्ज भी किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम नीतीश ने वरीय अधिकारियों को तलब किया और बैठक की जिसके बाद यह फैसला आया। मई महीने में 67वीं बीपीएससी की पीटी का प्रश्नपत्र लीक होने के बाद 20 और 22 सितम्बर को दो पालियों में परीक्षा होनी थी। अब नए सिरे से तारीखों की घोषणा हो सकती है।