Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured गोपालगंज

गोपालगंज में टाइल्स लदा ट्रेलर पलटा, छः बच्चियों की दबने से हुई मौत  

गोपालगंज : गोपालगंज जिला अंतर्गत माधोपुर ओपी के सरेया नरेंद्र में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक घटना हुई जिसमे छः बच्चियों की मौत हो गई। बरौली के सरेया नरेंद्र में टाइल्स लदा ट्रेलर पलट गया जिसके नीचे बकरी चारा रही छः बच्चियों के दबाने से मौत हो गई। बताया जाता है कि राजस्थान से गोपालगंज ट्रेलर से टाइल्स लाया जा रहा था सरेया नरेंद्र में फ़िलहाल सड़क पर मिट्टी डालने का कार्य चल रहा था। सरेया नरेंद्र मोड़ पर ट्रेलर जसे ही मुड़ा उसका पहिया धस गया जिससे ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और पलट गया।

सड़क के किनारे बकरी चारा रही छः बच्चियां ट्रेलर के नीचे दब गई जिससे उनकी मौत हो गई। सभी बच्चियां डीहा टोला (नोनिया टोला) की रहने वाली थी। हादसे के बाद डीएम अरशद अजीज और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार समेत जिला प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। जेसीबी से टाइल्स का मलबा हटाया गया और बच्चियों के शव निकले गए।

मृतक बच्चियों की पहचान रमेश महतो की पुत्री काजल कुमारी(17 वर्षी), धर्मा महतो की पुत्री काजल कुमारी (12 वर्षी), राजेंद्र महतो की पुत्री प्रीति कुमारी (11 वर्षी), हरि महतो की पुत्री अनीता कुमारी (10 वर्षी), राजू महतो की पुत्री नीलम कुमारी, राजू महतो की पुत्री लाली कुमारी (12 वर्षी) के रूप में हुई है।

बच्चियों के शव को निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया गया है। घटना के बाद ट्रेलर का ड्राईवर घटना स्थल से फ़रार हो गया। स्थिति को देख आस-पास के पांच थानों समेत डीएम-एसपी मौके पर कैंप कर रहे हैं।