गोपालगंज में एक और पुल का एप्रोच टूटा, सीएम के हाथों आज होना है उद्घाटन
गोपालगंज : सत्तरघाट पुल के बाद गोपालगंज में एक और पुल का अप्रोच रोड ध्वस्त हो गया है। चौंकाने वाली बात यह कि इसका उद्घाटन आज ही बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आनलाइन करने वाले हैं। बंगराघाट महासेतु आज लोगों के लिए खुलने वाली है, लेकिन सेतु से करीब पांच किमी दूर इसका एप्रोच रोड 50 मीटर तक टूट गया है। उद्घाटन से पहले तक इसे दोबारा दुरुस्त करने के लिए आला अफसर एड़ी—चोटी का जोर लगा रहे हैं।
जहां यह अप्रोच पथ टूटा है वो इलाका सारण के पानापुर के सतजोड़ा बाजार के समीप पड़ता है। 509 करोड़ की लागत से बना यह महासेतु छपरा और मुजफ्फरपुर के साथ चंपारण को भी जोड़ेगा। गोपालगंज जिले में गंडक पर बना यह चौथा महासेतु है।जानकारी के अनुसार गोपालगंज जिले में गंडक पर बने बंगरा घाट महासेतु का अप्रोच पथ बनने के दौरान एक सप्ताह पहले ही धंस गया था। जिसे आनन-फानन में दुरुस्त कर दिया गया था। लेकिन यह एकबार फिर टूट गया जिसकी मरम्मत में कई जेसीबी मशीनें और सैंकड़ों मजदूरों को लगाया गया है।