गोपालगंज/पटना : JNU ब्रांड कन्हैया कुमार एक बार फिर नेता बनने के लिए कुलबुलाने लगे हैं। इसके लिए उन्होंने CAA और NRC विरोध के तहत बिहार के विभिन्न जिलों में यात्राओं की योजना बनाई और निकल पड़े। लेकिन इस दौरान उन्हें प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। ताजा मामला गोपालगंज का है जहां उनके आगमन के पूर्व लोगों ने वहां लगे कन्हैया की तस्वीर पर कालिख पोत दी है।
कन्हैया ‘जागो जगाओ, देश बचाओ यात्रा’ के तहत आज शुक्रवार को गोपालगंज के मिंज स्टेडियम में एक जनसभा में भाग लेने वाले हैं। उनके साथ कांग्रेस नेता डॉ. शकील अहमद और जिग्नेश मेवाणी भी रहेंगे। लेकिन, कन्हैया कुमार के आगमन से पहले उनका यहां भारी विरोध शुरू हो गया है।
गोपालगंज में कन्हैया कुमार के आगमन को लेकर जगह-जगह लगे पोस्टर पर कालिख पोतकर विरोध किया जा रहा है। इसके अलावा कन्हैया के विरोध में भी पोस्टर लगाए गए हैं जिनपर उनके खिलाफ टिप्पणी की गई है। हालांकि मामला सामने आने पर प्रशासन ने इसे हटा दिया।
इधर प्रशासन ने शहर में एहतियात बरतते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं। विभिन्न चौक-चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। जिस रूट से कन्हैया को आना है, उनपर चौकसी बरती जा रही है।