गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के छात्रों के स्वागत में फ्रेशर पार्टी

0

रोहतास : गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत प्रबंधन संस्थान नारायण एकेडमी ऑफ मैनेजरियल एक्सीलेंस के सीनियर छात्रों ने प्रथम वर्ष के प्रबंधन छात्रों को फ्रेशर्स पार्टी देकर उन्हें अपना स्नेह प्रदान किया । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ प्रोफेसर एम एल वर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने जूनियर को छोटे भाई की तरह स्नेह देकर उन्हें संस्थान के रीति रिवाज से अवगत कराना चाहिए। यह जिम्मेवारी सीनियर छात्रों की बनती है। साथ ही उन्हें हर प्रकार से शैक्षणिक विषयों में मदद प्रदान करनी चाहिए इससे यह रिश्ता जीवन भर मजबूती के साथ चलता रहता है। इस अवसर पर प्रबंधन संस्थान के डीन डॉ आलोक कुमार ने कहा कि प्रबंधन के छात्र काफी टैलेंटेड हैं एवं विगत वर्षों में इनके द्वारा अच्छा प्रदर्शन करके शत-प्रतिशत प्लेसमेंट लेना इस बात का परिचायक है। उन्होंने कहा कि नव नामांकित छात्र भी अपने मेहनत और लगन से प्रबंधन का ज्ञान प्राप्त करें एवं अपना भविष्य उज्ज्वल बनाएंऋ इस अवसर पर संस्थान के प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह ने भी प्रबंधन के छात्रों को अनुशासित होकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर अग्रसर होने का संकल्प दिया । कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ कुमार आलोक प्रताप ,एकेडमीक डायरेक्टर डॉ दिलीप यादव, विश्वविद्यालय के जनसंपर्क पदाधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह, प्रबंधन के शिक्षक कुमुद रंजन, निखिल निशांत ,पम्मी कुमारी समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।इस अवसर पर छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी अतिथियों एवं अपने सहपाठियों का भरपूर मनोरंजन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here