सासाराम में मालगाड़ी बेपटरी, गया-डीडीयू रेलखंड पर कई ट्रेनें बाधित

0

सासाराम/पटना: गया-दिनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर सासाराम के निकट एक मालगाड़ी आज बुधवार की सुबह बेपटरी हो गई। मालगाड़ी के 20 डिब्बे दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण इस रूट पर अप व डाउन लाइन की कई ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया। कई अन्य ट्रेनें गया, डेहरी ऑन सोन व अन्य स्टेशनों पर रोक दी गईं। इससे यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार कई रेलगाड़ियों का रूट डायवर्ट करके चलाने की कोशिश की जा रही है। कुछ को बदले रूट से चलाया भी गया है। गया जंक्शन सहित विभिन्न स्टेशनों पर यात्री परेशान रहे। फिलहाल राहत कार्य के लिए गया से दुर्घटना राहत वान व सम्बंधित अधिकारियों और कर्मियों की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हुई हैं।

swatva

अप में इन ट्रेनो का बदला रूट

12311 हावड़ा.कालका एक्सप्रेस और 13009 हावड़ा.योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग डेहरी ऑन सोन.गढ़वा रोड.चुनार के रास्ते चलायी गई। 12987 सियालदह.अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग डेहरी ऑन सोन.गढ़वा रोड.चुनार के रास्ते ए 12321 हावड़ा.मुंबई एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग गया.पटना.पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्तेए 12307 हावड़ा.जोधपुर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग गया.पटना.पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलायी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here