पटना से वाराणसी घुमने जाने वालों के लिए खुशखबरी, अब जल मार्ग से पहुंचे बाबा विश्वनाथ की नगरी
पटना : यदि अब आप अपने पूरे परिवार के साथ बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने और मोक्ष की नगरी वाराणसी घूमने की योजना बना रहे हैं, तो अब आपको रेल, सड़क और वायु मार्ग के अलावे बचे हुए एक मार्ग यानी जल मार्ग के भी जाने की सुविधा उपलब्ध होने जा रही है।
दरअसल, अब आप गंगा नदी के रास्ते भी वाराणसी का सफ़र तय कर सकेंगे। इसके लिए पर्यटन विभाग जल्द ही डबल डेकर जहाज की सुविधा उपलब्ध करायेगी। इस जहाज के सहारे लोग अब गंगा नदी से होते हुए वाराणसी को जा सकेंगे। इसके तहत कुल दो जहाज पटना से वाराणसी को जायेगी।
ये होगा मार्ग
वाराणसी जाने वाली इस जहाज के रूट की बात करें तो यह बिहार की राजधानी पटना के गांधी घाट से शुरु होकर दानापुर, मनेर, डोरीगंज, रिविलगंज, सुंदरपुर बराज, रुद्रपुर, बलिया, बक्सर, चौसा, जमनिया, गहमर, गाजीपुर, रजवारी होते हुए वाराणसी को पहुंचेगी। इस दौरान रास्ते में आने वाले सभी ऐतिहासिक स्थलों की भी सैर पर्यटकों को करवायेगा। यह सफ़र दो दिन और दो रात का होगा।
वहीं, इस जहाज में कुल उपलब्ध सीटों की बात करें तो इसमें कुल 125 सीट होंगे। इस संदर्भ में पटना की ही फ्लोटेक क्रूज कंपनी अपने 125 सीटर क्रूज को पटना से वाराणसी तक चलाने के लिए अगले महीने सरकार को प्रस्ताव दे सकती है। इसके लिए पर्यटन विभाग द्वारा डबल डेकर जहाज चलाने की तैयारी चल रही है।इस डबल डेकर जहाज का पटना से वाराणसी का टूर पैकेज काफी सस्ता होगा। ऐसे में सस्ते टूर पैकेज का आनंद हर वर्ग के लोग ले सकेंगे। हालांकि इस टूर का कितना किराया होगा यह अभी तय नहीं हुआ है।