इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी, फोटो गलती पर नहीं लगाना होगा बोर्ड ऑफिस का चक्कर
पटना : बिहार में जल्द ही इंटरमीडिएट परीक्षा की शुरुआत होने वाली है। यह परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी तक चलेगी। इसके लिए कुछ दिनों के अंदर परीक्षा का प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया जाएगा। इसी बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने निर्णय लिया है कि यदि किसी विद्यार्थी के प्रवेश पत्र में कोई त्रुटि रह जाती है, तो कुछ दस्तावेजों के साथ उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि यदि प्रवेश पत्र पर फोटो में किसी तरह की त्रुटि होगी तो विद्यार्थियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। उन्हें इसके बाद भी केंद्र पर प्रवेश मिलेगा। इसके लिए परीक्षार्थियों को अपने साथ आधार कार्ड, वोटर आईकार्ड, बैंक पासबुक, पैन कार्ड आदि में से कोई फोटो पहचान पत्र ले जाना होगा। इससे परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी को प्रवेश मिल जायेगा।
इसके लिए परीक्षा केंद्र पर शिक्षक उपस्थित रहेंगे। शिक्षक परीक्षार्थियों को फोटो पहचान पत्र के जरिये पहचान करेंगे, इसके बाद उसे परीक्षा केंद्र में प्रवेश दे दिया जाएगा। इंटर परीक्षा के दौरान केंद्र पर अगर ऐसा परीक्षार्थी आते हैं, जिनके प्रवेश पत्र में फोटो नहीं रहने, अस्पष्ट फोटो रहने या किसी और का फोटो प्रवेश पत्र में रहता है तो ऐसे छात्र को उनके अन्य सरकारी कागजात से उनके चेहरे का मिलान किया जायेगा।
वहीं, इन परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति अनुमति मिलने के उपरांत केंद्र अधीक्षक द्वारा एग्जामिनेशन ऐप पर जाकर एडमिट कार्ड करेक्शन लिंक के माध्यम से संबंधित छात्र का रौल कोड और रौल नंबर सेलेक्ट कर उनका फोटो सहित सारा प्रमाण बिहार बोर्ड परीक्षा समिति को भेजना होगा। इससे संबंधित छात्र के प्रवेश पत्र के फोटो में तुरंत सुधार हो पायेगा। इसके बाद छात्र को बोर्ड का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।