Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

सरकारी कर्मियों के लिए खुशखबरी! नए साल पर सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार सरकारी कर्मचारियों को नए साल में बड़ा तोहफा देने जा रही है। सरकार कर्मचारियों के वेतन बैंड के फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी पर गंभीरता से काम कर रही है। अगर ये बढ़ोतरी हो जाती है तो सरकारी कर्मचारियों के न्‍यूनतम वेतन में नए साल में बड़ा इजाफा होगा। हाल ही में सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते में बढ़ोतरी की थी। उनका डीए 17% से बढ़ाकर 28% कर दिया गया। अब इस नए प्रस्ताव से कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन बहुत बड़ा हो जाएगा।

नववर्ष पर बढ़ोतरी की घोषणा संभव

मालूम हो कि कर्मचारी संघ भी काफी समय से न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये से बढ़ाकर 26,000 रुपये करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही वे फिटमेंट फैक्टर को भी 2.57 गुना से बढ़ाकर 3.68 गुना करने के लिए सरकार से गुहार कर रहे हैं। अब सूत्रों ने जानकारी दी है कि सरकार कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी पर गंभीर मंथन कर रही है। ऐसा होने के बाद न्यूनतम वेतन काफी बढ़ जाएगा। माना जाता है कि वेतन में न्यूनतम 8,000 रुपये की वृद्धि होगी।