पटना : रोजगार के मुद्दे पर आए दिन विपक्ष के निशाने पर रहने वाली मोदी सरकार बेरोजगारी दूर करने के लिए अहम कदम उठाने जा रही है। दरअसल, केंद्र सरकार अगले डेढ़ साल यानी 18 महीने में 10 लाख सरकारी भर्तियां करने जा रही है। इन भर्तियों को लेकर निर्देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है।
इन भर्तियों को लेकर प्रधानमंत्री ने सभी विभागों और मंत्रालयों को युद्ध स्तर पर काम कर ससमय पूरा करने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से मंगलवार की सुबह ट्वीट कर बताया गया कि अगले डेढ़ साल में 10 लाख नौकरी मोदी सरकार देगी। यानी 2023 के अंतिम माह तक यह भर्तियां पूरी हो जाएगी।
पीएमओ ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति का समीक्षा किया। इसके बाद पीएम मोदी ने निर्देश दिया है कि सरकार आने वाले 18 महीनों में मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्तियां करे।
पीएम मोदी के इस एलान के बाद सोशल मीडिया पर यह कहा जाने लगा कि काफी समय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोई मास्टर स्ट्रोक नहीं खेला है। वर्तमान में कथित रूप से जो विवाद चल रहा है, उसे समाप्त करने के लिए केंद्र सरकार ने यह घोषणा की है।